छत्तीसगढ़ बजट 2021: एक मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा

छत्तीसगढ़ बजट 2021: एक मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 2 और 3 मार्च को बजट पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बजट को पेश करेंगे। इसके बाद 2 और 3 मार्च को इस पर चर्चा होगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए केस के मामले में टॉप 5 राज्यों में शामिल छत्तीसगढ़, 80% स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टी…

बता दें कि 22 मार्च सोमवार से छत्तीसगढ़ के बजट सत्र की शुरूआत हो रही है, जो कि 26 मार्च तक चलेगा, पहले दिन सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, 2 और 3 मार्च को बजट सामान्य चर्चा होगी, उसके बाद बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने महंगाई और किसान आंदोलन पर केंद्र सरका…

बता दें कि इस बार विधानसभा में 2300 से अधिक प्रश्न लगाए गए हैं, 1226 तारांकित और 1088 अतारांकित प्रश्न हैं, स्थगन की 24 सूचनाएं, 117 ध्यानाकर्षण सूचना, शून्य काल की 28 सूचना और 28 याचिकाएं लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल आज पाटन का दौरा करेंगे, खेल मड़ई के समापन में शामिल ह…