Vijaypur Assembly By-election: Ruckus during voting in by-election

Vijaypur Assembly By-election: उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, दो पक्षों के बीच चले लाठी और डंडे, चार लोग घायल

Vijaypur Assembly By-election: उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, दो पक्षों के बीच चले लाठी और डंडे, चार लोग घायल

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 12:17 PM IST, Published Date : November 13, 2024/11:37 am IST

विजयपुर: आज देश के 10 राज्यों के 31 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के 2 सीट भी शामिल है। यहां विजयपुर और बुधनी में वोटिंग जारी है। इसी बीच विजयपुर विधानसभा में मतदान के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों के बीच पथराव और लाठीचार्ज हो गई। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए।

Vijaypur Assembly By-election

जानकारी के अनुसार, मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के शीखेड़ा गांव का है। यहां मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच पथराव और लाठी डंडे चले। मौके पर पुलिस बल पहुंच गए और हंगामा को शांत कराया जा रहा है

आपको बता दें कि इससे पहले दबंगों ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है। कुछ दबंगों ने वोट डालने जा रही आदिवासियों को रोक दिया। इतना ही नहीं उनकी मतदान पर्ची भी छिन ली गई। इसके साथ ही हवाई फायरिंग भी किया। आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Upchunav Update

बता दें कि आज मध्यप्रदेश के विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहे हैं। यहां वोटिंग को लेकर मतदाताओं काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतारें लगी है और मतदाता बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Read More: Weather Update Today: ठंड के बीच भारी बारिश होने की संभावना! 15 नवंबर तक ​इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट

गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो