भोपाल: vijaypur assembly by-election: मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है। इस बीच विजयपुर विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामनिवास रावत को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं प्रशासन ने मुकेश मल्होत्रा को वीरपुर में नजरबंद किया हुआ है। विजयपुर विधानसभा में दोपहर 11 बजे तक 38.26% वोटिंग हुई है।
vijaypur assembly by-election: श्योपुर में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। 90 फीसदी शिकायत आई, जो सिर्फ अफवाह निकली हैं, बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को नजरबंद किया गया है। प्रत्याशी रामनिवास रावत और मुकेश मल्होत्रा नजरबंद हैं। कार्यकर्ता आपस में लड़े नहीं, इसके लिए नजजरबंद किया गया है।
read more : एल्युमिनियम उद्योग ने एल्युमीनियम ‘स्क्रैप’ पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की
इसके पहले यह शिकायत आई थी कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान विवाद हुआ है। वीरपुर के शीखेड़ा मतदान केंद्र पर हंगामा होने की खबर आयी थी। जिसमें बताया कि यहां पर दो पक्षों में पथराव और लाठी डंडे चले थे। विवाद में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर आयी थी। जहां मतदान प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। यह वीरपुर थाना इलाके के शीखेड़ा गांव का मामला है, जहां सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा था।
read more : ‘बैग’ की जांच कोई मुद्दा नहीं, केवल उद्धव की वोट मांगने की तिकड़म: फडणवीस
विजयपुर उपचुनाव पर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि ”विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है।ज़िम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने बैठे हैं, लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। माननीय चुनाव आयोग @ECISVEEP आप ध्यान देंगे क्या?”
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है।
वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है।
ज़िम्मेदार लोग… pic.twitter.com/i9AEnYqQIX
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 13, 2024