MP By-Election 2024: भोपाल। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित करने के साथ रायपुर दक्षिण सीट और मध्य प्रदेश की बुधनी-विजयपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव की तारीख भी घोषित कर दी गई है। बता दें कि 13 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं, 23 नवंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
बात करें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तो यहां एक ही चरण में चुनाव आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी। वहीं, झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
18 से 25 अक्टूबर तक होगा नामांकन
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर तय है। वहीं, बुधनी के लिए प्रदेश चुनाव समिति ने पांच नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा में से किसी एक को टिकट मिल सकता है।
बता दें कि, दोनों ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं। हालांकि, पैनल में उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी है। कार्तिकेय के साथ संगठन की तरफ से बुधनी भाजपा मंडल अध्यक्ष आशा राम यादव का नाम भी शामिल है। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। बुधनी में कांग्रेस की तरफ से पांच दावेदार हैं।