Chunav Ki Baat: सत्ता का घमासान…ये चुनाव नहीं आसान! उपचुनाव की भिड़ंत..किसको बढ़त? कौन से चुनावी मुद्दे गेमचेंजर साबित होंगे?

Chunav Ki Baat: सत्ता का घमासान...ये चुनाव नहीं आसान! उपचुनाव की भिड़ंत..किसको बढ़त? कौन से चुनावी मुद्दे गेमचेंजर साबित होंगे?

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 11:37 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 11:37 PM IST

Chunav Ki Baat: साल 24 की शुरूआत हुई चुनावी तैयारी के साथ और साल का आखिर में अब भी दौर है चुनावों का महाराष्ट्र-झारखंड समेत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में चुनिंदा सीटों पर उपचुनाव हैं।अब जबकि प्रचार का शोर थम चुका है, दावों और वादों का पिटारा खुल चुका है। समीकरण सामने हैं, रणनीतियां खुलकर सामने हैं।

Read More: CM Vishnudeo Sai News : सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं, कही ये बात 

2024 में आम चुनाव के बाद देश-भर में खाली सीटों पर अब उप-चुनाव हैं, जिनमें शामिल हैं छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण तो मध्यप्रदेश की 2 सीटें बुधनी और विजयपुर 13 नवंबर को वोटिंग से पहले दिग्गजों ने जमकर प्रचार किया। 8 बार जीत चुके सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के सुनील सोनी के सामने अब कांग्रेस के युवा फेस आकाश शर्मा हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : चुनावी शोर थमा, किसके पक्ष में हवा? आखिरी दिन BJP-Congress ने लगाया जोर

Chunav Ki Baat: उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट बुदनी पर शिवराज के करीबी रमाकांत भार्गव बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से है, जबकि विजयपुर सीट पर कांग्रेस लगातार जीतते रहे रामनिवास रावत पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं, अब वो बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं जिनके सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उतारा है यानि इन तीनों सीटों पर मुकाबला नेताओं की साख का है और सवाल ये है कि बदले हालात में क्या तीनों सीटों पर दलों के दिग्गज अपने गढ़ बचा पाते हैं?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp