50000 रुपए में बना देता था डेढ़ लाख रुपए का नकली नोट, यूट्यूब देखकर युवक ने शुरू किया जाली नोट का लंबा चौड़ा कारोबार

यूट्यूब देखकर युवक ने शुरू किया जाली नोट का लंबा चौड़ा कारोबार! Makes Fake Note Via Help of Youtube Video

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 01:45 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 02:11 PM IST

मुंबई: Makes Fake Note Via Help of Youtube Video महाराष्ट्र के जलगांव जिले में यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपने घर में नकली नोट छापने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनकी जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यहां से 410 किलोमीटर दूर जलगांव के कुसुंबा गांव स्थित अपने घर में एक प्रिंटिंग (मुद्रण) इकाई स्थापित की थी।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा 

Makes Fake Note Via Help of Youtube Video उन्होंने कहा, ‘‘जलगांव में एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में नकली भारतीय मुद्रा की छपाई कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर बृहस्पतिवार को उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।’’

Read More: ‘राहुल गांधी के मोबाइल में नहीं, दिमाग में हैं पेगासस, विदेश में भारत को कर रहे हैं बदनाम’ : भाजपा

अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी नकली भारतीय मुद्रा छापकर बेचा करता था। उन्होंने कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये का शुल्क लेता था।

Read More: हाइवे पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! नितिन गडकरी ने किया बड़ी ऐलान, मिलने जा रही ये सुविधाएं

जलगांव के पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘‘ आरोपी ने नकली नोट छापने का गुर यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। संदेह है कि उससे कई और लोग जुड़े थे। ’’ पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर नौ मार्च तक के लिए हिरासत में लिया है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक