Mumbai Crime News: हाथ जोड़ते रहे पिता, बेटे के ऊपर लेटी मां, लेकिन भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, देखें वीडियो

Mumbai Crime News: हाथ जोड़ते रहे पिता, बेटे के ऊपर लेटी मां, लेकिन भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 09:36 AM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 09:38 AM IST

मुंबई: Mumbai Crime News महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक दिल को झकझोर करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुंबई के मलाड में ओवरटेकिंग के विवाद पर एक 34 वर्षीय युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की मां और उनके पिता ने अपने बेटे की जान का भीख मांगते रहे लेकिन लोगों का दिल जरा भी नहीं पसीजा और उनके जवान बेटे की हत्या कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Aaj ka Rashifal : आ गए इन राशि वालों के अच्छे दिन, हनुमान जी की कृपा से हर काम में मिलेगी सफलता, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

Mumbai Crime News मलाड के डिंडोशी इलाके की पुलिस के मुताबिक शनिवार को ओवरटेकिंग विवाद को लेकर यह पूरी घटना हुई थी। मृतक आकाश माईन अपने माता पिता के साथ अपने वाहन से जा रहा था, तभी उनके वाहन को एक ऑटो रिक्शा ने ओवर टेक कर दिया जिस पर दोनों चालकों के बीच में कुछ कहा सुनी हुई और फिर मामला बिगड़ गया।

Read More: CG News: लैलूंगा में करमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, सामाजिक भवन और बास्केबाल कोर्ट सहित कई विकासकार्यों की दी सौगात 

बताया जा रहा है कि मृतक आकाश दशहरे के मौके पर कार खरीदने जा रहा था। इसी दौरान मलाड रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो वाले ने ओवर टेक किया। जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के बाद ऑटो चालक ने आसपास पास के अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे काफी गंभीर अंदरुनी चोटें आईं। आकाश के साथ जब यह घटना हो रही थी तो आसपास काफी भीड़ थी लेकिन माता-पिता के अलावा किसी ने भी उसे बचाने की ज्यादा कोशिश नहीं की।

Read More: CG News: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! हिंदू संगठन ने जताया विरोध, प्रशासन ने लिया ये एक्शन 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ बेरहमी के साथ आकाश पर लात-घूंसों की बरसात कर रही है, आकाश की मां दीपाली अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट जाती है कि जिससे उसे ज्यादा चोट ना लगे, लेकिन तब भी लोग उसे लगातार मारते रहते हैं। इसमें कई बार उसकी मां को भी चोट लगती है। इसी दौरान उसके पिता भी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन गुस्साई भीड़ में से कई लोग उन पर भी थप्पड़ों की बरसात करना शुरू कर देते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में आकाश की मौत हो जाती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो