वाईसीएफ ने फिल्मकार यश चोपड़ा की जयंती के अवसर पर छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

वाईसीएफ ने फिल्मकार यश चोपड़ा की जयंती के अवसर पर छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 09:44 PM IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) यश चोपड़ा फाउंडेशन (वाईसीएफ) ने शुक्रवार को दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की 92वीं जयंती पर वाईसीएफ छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।

यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े बच्चों की मदद के लिए है, खासकर उन परिवारों के लिए जो कम आय वाले हैं। श्रमिकों के बच्चों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफडब्ल्यूआईसीई) का पंजीकृत सदस्य होना आवश्यक है।

यह पहल योग्य उम्मीदवारों को व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे वे जनसंचार, फिल्म निर्माण, निर्देशन, दृश्य कला जैसे क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन करने में सक्षम होंगे।

यश राज फिल्म्स के अनुसार, इस पहल के तहत प्रति छात्र पांच लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

वाईआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘महान फिल्मकार यश चोपड़ा हमेशा हिंदी फिल्म उद्योग को हर संभव तरीके से कुछ वापस देने में विश्वास करते थे। उनका दर्शन हमारी कंपनी की संस्कृति में समाहित है। इसलिए, उनकी 92वीं जयंती पर, हमें हिंदी फिल्म बिरादरी के बच्चों को सशक्त बनाने के लिए इस पहल पर काम करते हुए खुशी हो रही है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप