मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री यामी गौतम ने सोमवार को कहा कि वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी प्रशंसक हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी अद्वितीय है। यामी जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘धूम-धाम’ में नज़र आएंगी।
ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी कोयल (यामी) और वीर (प्रतीक गांधी) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दोनों अपनी शादी के दिन कई अप्रत्याशित परिस्थितियों का सामना करते हैं।
फिल्म का निर्माण यामी के पति आदित्य धर, बी62 स्टूडियो के लोकेश धर और जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने किया है। इसकी कहानी और पटकथा आदित्य धर और अर्श वोरा ने लिखी हैं।
‘धूम-धाम’ के ट्रेलर लॉन्च पर यामी ने कहा, ‘मैं श्रीदेवी जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी बेजोड़ है। मैंने उनसे एक-दो बार मुलाकात की थी। उनका व्यक्तित्व शांत, ईमानदार और पेशेवर था। उनकी फिल्में, जैसे ‘चालबाज़’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘सदमा’, अद्भुत हैं।’
‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से प्रसिद्धि पाने वाले गांधी ने कहा कि आगे चलकर वह अधिक से अधिक अलग-अलग किरदार निभाने की उम्मीद करते हैं।
फिल्म में प्रतीक गांधी, एजाज़ खान और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘धूम-धाम’ 14 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
भाषा राखी नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)