मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने आरोप लगाया कि लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ के सेट पर बिजली का झटका लगने से एक ‘कैमरा अटेंडेंट’ की इस सप्ताह की शुरुआत में मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
रूपाली गांगुली द्वारा निर्देशित, धारावाहिक ‘अनुपमा’ का निर्माण ‘डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस’ के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा किया गया है।
एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के अनुसार, विनीत कुमार मंडल नामक कैमरा अटेंडेंट की सेट पर इसलिए मौत हो गई क्योंकि ‘‘वहां सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं थे।’’
जब ‘पीटीआई-भाषा’ ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए निर्माताओं से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सुरेश गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘धारावाहिक ‘अनुपमा’ के सेट पर कैमरा अटेंडेंट विनीत कुमार मंडल की 14 नवंबर को रात 9.30 बजे बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘यह दुखद है कि ऐसी घटनाएं श्रमिकों के साथ होती हैं। वे नहीं चाहते थे कि यह खबर बाहर आए क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न हो जाए।’’
गुप्ता ने दावा किया कि 14 नवंबर को मंडल की मौत हो जान के बाद इसे तैयार करने का काम जारी रहा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरे पुलिस ने लापरवाही के आरोप में विद्युत ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
गुप्ता ने कहा कि यदि सेट पर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो निर्माताओं को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ता है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन