सीआईएसएफ सिपाही की कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, महिला की मौत

सीआईएसएफ सिपाही की कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, महिला की मौत

सीआईएसएफ सिपाही की कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी, महिला की मौत
Modified Date: April 3, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: April 3, 2025 8:06 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गोरेगांव में बृहस्पतिवार तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सिपाही की कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शे में सवार एक महिला की मौत हो गई और उसकी तीन बेटियों समेत चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वनराई थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ के सिपाही धूंदराम प्रेमाराम यादव की ‘स्कॉर्पियो एसयूवी’ ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे हाजरा इस्माइल शेख (48) की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में महिला की तीन बेटियां शाहीन इस्माइल शेख (20), तरीया इस्माइल शेख (15) और शिरीन इस्माइल शेख (17) तथा ऑटो चालक सोनू यादव घायल हो गया।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ऑटोरिक्शा मलाड की ओर जा रहा था। सिपाही के वाहन से नियंत्रण खोने के बाद एसयूवी पहले सड़क के ‘डिवाइडर’ से टकराई और फिर ऑटो से टकरा गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में