अकोला: woman killed 20 day old daughter : महाराष्ट्र के अकोला जिले में 20 दिन की बीमार बेटी की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाड़ी आदमपुर गांव की रहने वाली 26 वर्षीय महिला पिछले महीने अपने मामा के साथ बेटी को इलाज के लिए तेलहरा ग्रामीण अस्पताल ले गई थी।
पुलिस ने कहा कि डॉक्टरों ने बच्ची को आगे के इलाज के लिए अकोला के जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि बाद में पोस्टमार्टम से पता चला कि नवजात बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सहायक पुलिस निरीक्षक दयानोबा फड़ ने कहा कि मामले की जांच जारी है।