पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर जालसाजों ने महिला से ठगे 3.04 करोड़ रुपये

पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर जालसाजों ने महिला से ठगे 3.04 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 08:21 PM IST

ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर जालसाजों ने मुंबई पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बनकर 61 वर्षीय एक महिला से 3.04 करोड़ रुपये ठग लिए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले दो महीने में ठाणे की निवासी महिला से कुछ ऐसे व्यक्तियों ने संपर्क किया, जिन्होंने खुद को एक कूरियर फर्म, साइबर अपराध प्रकोष्ठ और सीबीआई का अधिकारी बताया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला से कहा गया कि उसके बैंक खाते से जुड़ी ‘संदिग्ध गतिविधियों’ की जांच की जरूरत है और उसे पांच ऑनलाइन लेनदेन के जरिये 3.04 करोड़ रुपये भेजने के लिए मजबूर किया गया।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने शुक्रवार को ठाणे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाषा

योगेश पारुल

पारुल