नागपुर, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के निकट खापरखेड़ा क्षेत्र में एक महिला और उसके सहजीवन साथी को अपनी तीन वर्षीय बेटी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह अपराध तब प्रकाश में आया जब महिला 27 दिसंबर को लड़की के शव को दफनाने के लिए गोंदिया स्थित अपने गांव ले गई।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि बच्ची की मौत निमोनिया से हुई है। उसने अंतिम संस्कार की रस्में करने से इनकार कर दिया और बच्ची के शरीर पर लगी चोटों को ढक दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की मौत सिर पर चोट लगने से हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने और उसके साथी राजपाल मालवीय ने गुस्से में आकर बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष