मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ सकती है।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता इसके लिए उत्सुक हैं और वह उचित समय पर इस पर निर्णय लेंगे।
उन्होंने भाजपा को कम से कम एक चुनाव मतपत्रों से कराने की चुनौती दी।
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 99वीं जयंती पर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी नगर निगमों में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप देशद्रोहियों को उनकी जगह दिखाने के लिए तैयार हैं? अभी चुनावों की घोषणा होनी बाकी है। मुझे अपनी तैयारियां देखने दीजिए और मैं आपकी इच्छा के अनुसार निर्णय लूंगा। मैं उचित समय पर निर्णय लूंगा।’’
ठाकरे का यह बयान पार्टी नेता संजय राउत की उस घोषणा के कुछ दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। इस कदम से विपक्षी खेमे की एकता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल