फडणवीस को हरसंभव सहयोग देंगे, टीम के रूप में काम करेंगे: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

फडणवीस को हरसंभव सहयोग देंगे, टीम के रूप में काम करेंगे: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 09:50 PM IST

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे।

शिंदे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को बहुत सफल बताया।

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग दूंगा। हम एक टीम के रूप में काम करेंगे।’’

सीएम (मुख्यमंत्री) और डीसीएम (उपमुख्यमंत्री) शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने ‘‘आम आदमी’’ के रूप में काम किया और अब ‘‘आम आदमी के लिए समर्पित’’ रहेंगे।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश