Mumbai Rain : नागपुर। महाराष्ट्र में लागातार भारी बारिश का दौर जारी है बीती रात हुई मूसलाधार बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद वहां की सड़के लबा- लब हो गई हैं। शहर के कई घरों में पानी घुस गया है। बारिश को देखते हुए नागपुर के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार नागपुर में 107 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक,नागपुर नगर निगम के अफ़सरों को यह सुझाव दिया गया है कि जब तक कोई अति आवश्यक काम ना हो तो वे अपने घरों से ना निकलें मौसम विभाग ने गोंदिया जिले और भंडारा जिले में भी गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, यवतमाल और अमरावती, गढ़चिरौली में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है ।
Nagpur, Maharashtra: A team of NDRF conducts floodwater rescue operations and safely evacuates 6 people in the Ambajhari Lake area. Rescue operation is still underway: NDRF
(Source: NDRF) pic.twitter.com/bgfsJsmIEl
— ANI (@ANI) September 23, 2023
तो वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर के कमिश्नर और नागपुर महानगरपालिका को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अति जलजमाव वाले इलाकों में राहत और बचाव की टीम पहुंची है, राहत और बचाव के कार्य में तेजी लाई जा रही है।
#WATCH | Maharashtra: Following incessant rainfall, heavy water logging witnessed at the Canal Road Ramdaspeth, in Nagpur. pic.twitter.com/Cu8NOsNcpT
— ANI (@ANI) September 23, 2023
खबरों के मुताबिक, पूरे महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए तो नागपुर, नासिक, और ठाणे समेत कई इलाको में शुक्रवार से ही बारिश जारी है। लगातार बारिश होने की वजह से राज्य में कई जगह पर भारी जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।