‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर विजय वर्मा ने कहा – हमने किसी की नकल नहीं की

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर विजय वर्मा ने कहा - हमने किसी की नकल नहीं की

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 11:46 AM IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) अभिनेता विजय वर्मा ने मंगलवार को कहा कि ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में अपनी भूमिका के लिए कैप्टन देवी शरण से सराहना मिलना उनके लिए सबसे बड़ी तारीफ है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज में अभिनेता ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित छह कड़ियों की यह सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस के आईसी 814 विमान का आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए जाने की घटना को नाटकीय रूप से दर्शाती है। घटना के वक्त कैप्टन शरण विमान के मुख्य पायलट थे। यह पूरा घटनाक्रम करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चला था।

वर्मा ने यहां कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘जब आपके पास ऐसी कहानियां आती हैं जिन्हें आप करने के लिए तैयार होते हैं या कभी-कभी ऐसी कहानियां आपको किसी चीज के लिए तैयार कर देती हैं। ये चीजें इतनी अदृश्य होती हैं कि इन्हें समझना थोड़ा दार्शनिक होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे खुशी है कि कैप्टन देवी शरण ने मेरे काम को पसंद किया। उन्होंने मुझे फोन किया और मेरी पीठ थपथपाई। श्रीमती शरण ने भी कहा, ‘मैं जानती हूं कि आप उनके (व्यक्तित्व को दर्शाने में) बेहद करीब थे क्योंकि शरण ही अपने आपको बेहतर समझते हैं या फिर मैं उन्हें समझती हूं।’’

‘दहाड़’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘गली ब्वॉय’ में अपने उम्दा अभिनय से मशहूर हुए अभिनेता ने कहा कि वह शुरू से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उनका अभिनय किसी की नकल की तरह नहीं लगना चाहिए।’’

वर्मा ने कहा, ‘‘असली कैप्टन शरण के जैसे दिखने का कोई प्रयास नहीं किया गया, ऐसी कभी कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने (अनुभव सिन्हा ने) मुझे कभी युवा देवी शरण की तस्वीर नहीं दिखाई, न ही हमें वह मिली। पूरी सीरीज के लिए मंशा बेहद साफ थी कि हमें किसी… किसी किरदार की नकल नहीं करनी है।’’

अभिनेता ने कहा कि जब वह कैप्टन शरण से मिले तो उन्होंने देखा कि शरण बेहद ‘‘मृदुभाषी, सच्चे और समर्पित’’ व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने उनकी इस विशिष्टता को बनाए रखने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया और उन्होंने (सिन्हा ने) इसे बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा।’’

प्रेस वार्ता में निर्देशक सिन्हा, वर्मा एवं सह कलाकार नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, दिया मिर्जा, पूजा गौड़ और अन्य शामिल थे।

सिन्हा ने सीरीज और उसके कलाकारों को मिले प्यार समर्थन के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा