ईवीएम के मुद्दे पर विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं: सुप्रिया सुले

ईवीएम के मुद्दे पर विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं: सुप्रिया सुले

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 08:19 PM IST

पुणे, सात दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के मद्देनजर ‘ईवीएम मुद्दे’ पर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन महायुति के 288 में से 230 सीट जीतने के बाद विपक्ष ने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर जीत मिली थी।

सुले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम सोमवार को अंतिम फैसला लेंगे। कई देशों में चुनाव के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल होने लगा है।’

उन्होंने कहा कि ईवीएम मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन की एक बैठक हुई। बारामती की सांसद ने कहा, ‘कांग्रेस पहले से ही इस पर काम कर रही है। हम विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।”

भाषा जोहेब माधव

माधव