महाराष्ट्र में माचिस देने से इंकार करने पर चौकीदार की हत्या

महाराष्ट्र में माचिस देने से इंकार करने पर चौकीदार की हत्या

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 10:36 PM IST

ठाणे, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा में शुक्रवार तड़के एक चौकीदार के माचिस की तीली देने से इनकार करने पर एक युवक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद आदिल अजमली शेख तुर्भे नाका का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने प्रसाद भानुसिंह खड़का (53) से माचिस मांगी, लेकिन उसने माचिस नहीं दी। इससे शेख नाराज हो गया। उसने एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर पर दे मारा। ’’

उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात करीब 1.45 बजे हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप