वाशिम (महाराष्ट्र), 17 मई (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक संगठन के सदस्यों ने बुधवार को महाराष्ट्र के वाशिम में मार्च निकाला।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समीर वानखेड़े के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अयान खान का नाम मादक पदार्थ से जुड़े मामले से हटवाने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई की निंदा करने के लिए ‘पैंथर संगठन’ ने आंबेडकर स्क्वायर से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला।
संगठन के सदस्यों ने दावा किया कि वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई ‘‘उन्हें बदनाम करने के लिए की जा रही है क्योंकि वह पिछड़े वर्ग से नाता रखने वाले एक ईमानदार अधिकारी हैं।’’
सीबीआई ने हाल ही एनसीबी के पूर्व अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में न फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
केंद्रीय एजेंसी ने एनसीबी की एक शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और धारा 388 (धमकी देकर जबरन वसूली) के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिश्वतखोरी से संबंधित प्रावधानों के तहत वानखेड़े और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा निहारिका पवनेश
पवनेश