वक्फ विधेयक ‘काले कानूनों’ या ‘जंगल कानूनों’ से भी ज्यादा खतरनाक: उलेमा बोर्ड

वक्फ विधेयक ‘काले कानूनों’ या ‘जंगल कानूनों’ से भी ज्यादा खतरनाक: उलेमा बोर्ड

वक्फ विधेयक ‘काले कानूनों’ या ‘जंगल कानूनों’ से भी ज्यादा खतरनाक: उलेमा बोर्ड
Modified Date: April 5, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: April 5, 2025 7:48 pm IST

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने वक्फ विधेयक को पूर्ववर्ती “काले कानूनों” या “जंगल कानूनों” से भी अधिक खतरनाक बताया है और दावा किया है कि यह मस्जिदों और मदरसों जैसी इस्लामी संपत्तियों को खतरे में डालता है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा बानी नईम हसनी ने शनिवार को मुंबई प्रेस क्लब में संवाददाताओं को बताया कि नये विधेयक में बड़ी मुश्किल यह है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी वक्फ संपत्ति पर दावा करता है तो कोई अन्य सरकारी कर्मचारी इस मामले पर फैसला करेगा।

यह दावा करते हुए कि सरकारी कर्मचारी द्वारा लिए गए निर्णय को उच्च न्यायालयों या उच्चतम न्यायालय में चुनौती भी नहीं दी जा सकती, हसनी ने कहा कि यह विधेयक मस्जिदों, मदरसों और आश्रय गृहों जैसी वक्फ संपत्तियों के अस्तित्व को “खतरे में डालता है”।

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि इस तरह से सभी इस्लामी संपत्तियां नष्ट हो जाएंगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि यहां तक ​​कि सिख, ईसाई और अन्य समुदायों की संपत्तियों का भी भविष्य में ऐसा ही हश्र होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, बल्कि न्याय का मामला है।’’

हसनी ने यह भी दावा किया कि सभी ‘‘काले कानून’’ अंधेरे की आड़ में पारित किए जाते हैं।

हसनी ने कहा, ‘‘आप वक्फ (संशोधन) विधेयक को काला कानून, जंगल कानून या इनसे भी ज्यादा खतरनाक कह सकते हैं।’’ उन्होंने ‘‘काले कानून’’ और ‘‘जंगल कानून’’ के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

अपने भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हसनी ने कहा कि वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों ने विधेयक का विरोध करने वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी सांसदों का स्वागत किया है, विशेष रूप से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) का।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में