महाराष्ट्र के ठाणे में दो आवासीय सोसायटी के बीच की दीवार गिरी, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे में दो आवासीय सोसायटी के बीच की दीवार गिरी, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में दो आवासीय सोसायटी के बीच स्थित एक परिसर की दीवार का कुछ हिस्सा ढह गया, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निगम अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पोखरण रोड दो पर हुई।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और दीवार के शेष जर्जर हिस्से को गिराकर मलबे को साफ कर दिया।
उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की घटना के परिणामस्वरूप पास के दो पेड़ों को नुकसान हुआ और उन्हें काट दिया गया।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी

Facebook



