मतदाताओं ने यह जानने का अधिकार खो दिया है कि उन्होंने किसे वोट दिया: उद्धव ठाकरे

मतदाताओं ने यह जानने का अधिकार खो दिया है कि उन्होंने किसे वोट दिया: उद्धव ठाकरे

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 11:48 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 11:48 PM IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि ईवीएम के कारण लोगों ने यह जानने का अधिकार खो दिया है कि उन्होंने किसे वोट दिया है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश में पुनः मतपत्र के माध्यम से चुनाव की व्यवस्था होनी चाहिए।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा और उसके पूर्ववर्तियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश की आजादी अब उन लोगों के हाथों में है जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं था।

ठाकरे ने कहा कि अब मतदान का कोई महत्व नहीं रह गया है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है या नहीं, यह एक तकनीकी सवाल है, लेकिन सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है।

ठाकरे ने कहा, ‘‘जब मतदान मतपत्र के माध्यम से होता था तो हमें पता होता था कि हमने किसे वोट दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह जानने का अधिकार खो दिया है कि हमने किसे वोट दिया है। इस सरकार ने यह अधिकार छीन लिया है। क्या यही लोकतंत्र है?’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल