विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली

विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई उड़ान में बम रखे होने की धमकी मिली

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 08:59 PM IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) विस्तारा की तिरुवनंतपुरम-मुंबई उड़ान में शुक्रवार को बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान की तलाशी ली गई। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को एक पर्ची मिली थी, जिसमें लिखा था ‘‘विमान में बम है’’।

उन्होंने बताया कि विमान के अपराह्न करीब सवा तीन बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही एयरलाइन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि विमान के उतरने के बाद यात्रियों को धमकी के बारे में सूचित किया गया और यात्रियों एवं उनके सामान की तलाशी ली गई, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विस्तारा की उड़ान संख्या यूके 552 में उनके कर्मचारियों को ‘सुरक्षा संबंधी चिंता’ महसूस हुई।

बयान में कहा गया, ‘‘नियम के अनुसार, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया और विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।’’

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप