ठाणे/पालघर, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं में अनियमितताओं और देरी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 31 जनवरी को समीक्षा बैठक की घोषणा की।
शनिवार को जिला और तालुका कार्यालयों के सामने प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और योजना के उद्देश्यों को पूरा करने में देरी के लिए जवाब मांगा।
वर्ष 2019 में घोषित जल जीवन मिशन ने हर घर को प्रतिदिन 55 लीटर प्रति व्यक्ति के लक्ष्य के साथ नल का स्वच्छ पानी देने का वादा किया था।
विरोध प्रदर्शनों के बाद, उपमुख्यमंत्री और जिले के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने 31 जनवरी को जल जीवन मिशन से संबंधित विभागों के अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों की एक बैठक की घोषणा की।
पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘जल जीवन मिशन में प्रगति की समीक्षा और मुद्दों को हल करने के लिए 31 जनवरी को एक बैठक निर्धारित की गई है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे।’’
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप