आंध्र प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनआईडीएम के परिसर का करेंगे उद्घाटन |

आंध्र प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनआईडीएम के परिसर का करेंगे उद्घाटन

आंध्र प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनआईडीएम के परिसर का करेंगे उद्घाटन

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 09:46 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 9:46 am IST

अमरावती, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के दक्षिणी परिसर और विजयवाड़ा के निकट राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 10वीं बटालियन के परिसर का उद्घाटन करेंगे।

गृह मंत्री, कृष्णा जिले के कोंडापवुलुरू में एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

शनिवार रात यहां पहुंचे शाह का विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश और अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह पड़ोसी गुंटूर जिले के उंडावल्ली में स्थित मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के आवास पर गए।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर शाह 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।’’

एनआईडीएम के दक्षिणी परिसर और एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन परिसर का उद्घाटन करने के अलावा, वह सुपौल (9वीं बटालियन) में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) परिसर का उद्घाटन करेंगे। वह आरआरसी गोरखपुर (एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन) की आधारशिला भी रखेंगे और 11 क्षेत्रीय भाषाओं में आपदा जागरूकता वीडियो जारी करेंगे।

दक्षिण भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत राज्य के कृष्णा जिले में एनआईडीएम का दक्षिणी परिसर स्थापित किया है।

बाद में, शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) में एक नये ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ की आधारशिला रखेंगे, जहां आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को फायरिंग कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके अलावा, शाह एक अलंकरण समारोह, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और गृह राज्य मंत्री बी संजय कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers