मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) यूनिसेफ महाराष्ट्र और फ्रांस के महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को बाल दिवस के अवसर पर युवाओं को जलवायु परिवर्तन और बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हाथ मिलाया।
मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्यदूत ज्यां-मार्क सेरे-चार्लेट ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रांस और भारत के बीच साझेदारी खासकर बदलाव लाने वाले युवाओं को जोड़ने में लगातार मजबूत हो रही है।’’
इसमें समुदाय स्तर पर प्रभावी जलवायु कार्रवाई रणनीतियों को साझा करके, जलवायु नीति चर्चाओं में युवाओं के लिए मंच बनाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाकर यूनिसेफ और नीति निर्माताओं के बीच अधिक मजबूत साझेदारी स्थापित करते हुए नीति निर्माताओं, कॉर्पोरेट कर्ताधर्ताओं और युवा कार्यकर्ताओं के बीच की खाई पाटने की आवश्यकता है।
यूनिसेफ महाराष्ट्र के प्रमुख संजय सिंह ने कहा, ‘‘हमारे युवा पैरोकारों द्वारा आज प्रस्तुत किए गए अभिनव दृष्टिकोण यह प्रदर्शित करते हैं कि स्थायी प्रथाएं और बाल अधिकार एक साथ चल सकते हैं।’’
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश