धारावी में 37 एकड़ जमीन हड़पना चाहते हैं उद्धव, पुनर्विकास को लेकर झूठ फैला रहे आदित्य: शेलार

धारावी में 37 एकड़ जमीन हड़पना चाहते हैं उद्धव, पुनर्विकास को लेकर झूठ फैला रहे आदित्य: शेलार

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 12:49 AM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 12:49 AM IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे अपने बेटे के प्रकृति और जानवरों के प्रति लगाव के बहाने मुंबई के धारावी में 37 एकड़ के ‘नेचर पार्क को हड़पना चाहते हैं।

शेलार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के बारे में ‘गलत सूचना’ फैलाने के लिए आदित्य ठाकरे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह शहरी नक्सलियों के प्रवक्ता हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अपने बेटे के प्रकृति और जानवरों के प्रति प्रेम की आड़ में धारावी में 37 एकड़ का ‘नेचर पार्क’ का भूखंड हड़पना चाहते हैं। धारावी पुनर्विकास परियोजना पर आदित्य ठाकरे बिना जानकारी के बोल रहे हैं। बीएमसी को 15,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कुल 430 एकड़ भूमि में से 37 प्रतिशत मुंबईकरों के लिए खेल के मैदानों और मनोरंजन क्षेत्रों के लिए निर्धारित की जाएगी।’’

भाषा संतोष आशीष

आशीष