मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में लिए पांच पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पार्टी ने जिन पर पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है उनमें से एक पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे भी शामिल हैं। उन्होंने भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।
म्हात्रे ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव से नाम वापस ले लिया फिर भी उन पर कार्रवाई की गई।
यवतमाल जिले के पार्टी पदाधिकारी विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुघल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सोमवार को निष्कासित कर दिया गया।
म्हात्रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘पार्टी ने मुझसे हटने को कहा और मैंने निर्देश का पालन किया। फिर भी मुझे निष्कासित कर दिया गया। यह पार्टी के प्रति वफादार रहने और बुरे दिनों में उसके साथ बने रहने की कीमत है।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन