मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जनवरी के पहले सप्ताह में बीड के सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिलेंगे, जिनकी हत्या से एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
ठाकरे दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से भी मिलेंगे, जिनकी परभणी में संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।
शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा, “शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष (उद्धव ठाकरे) सोमनाथ सूर्यवंशी और संतोष देशमुख के परिवारों से मिलने के लिए परभणी और बीड जाएंगे।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने पिछले सप्ताह सूर्यवंशी और देशमुख के परिवारों से मुलाकात की थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी परभणी में सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी।
पुलिस ने सरपंच देशमुख की हत्या के सिलसिले में अब तक अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें नौ दिसंबर को देशमुख के अपहरण और बेरहमी से हत्या के मामले में वांछित आरोपी बनाया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि देशमुख की हत्या बीड में एक पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली का विरोध करने के कारण की गई।
वहीं, मध्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में 10 दिसंबर की शाम को रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति के कांच के आवरण को तोड़ने के बाद हिंसा हुई थी। गिरफ्तारी के बाद परभणी जिला केंद्रीय जेल में बंद सूर्यवंशी (35) को 15 दिसंबर को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह एक दलित थे और संविधान की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे।
भाषा जोहेब माधव
माधव