नासिक (महाराष्ट्र), 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली शिवसेना (यूबीटी) 23 जनवरी, 2024 को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर यहां ‘‘महाशिविर’’ और एक सार्वजनिक रैली आयोजित करेगी। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी।
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे दोनों कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’’
इस सम्मेलन और रैली के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री के अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकने की उम्मीद है।
राउत ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे 23 जनवरी को नासिक में एक महाशिविर आयोजित करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पार्टी के सभी नेता दोनों कार्यक्रमों की मेजबानी और तैयारी के लिए सोमवार को नासिक पहुंचेंगे।
(अविभाजित) शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में नासिक लोकसभा चुनाव लड़ा था और 2014 और 2019 में इस सीट से जीत दर्ज की थी। बाद में दो बार के सांसद हेमंत गोडसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे में चले गए।
जून 2022 में शिंदे और 40 अन्य विधायकों ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई।
इसके बाद शिंदे ने राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया।
साल 2019 में अविभाजित शिवसेना भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा थी।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब एमवीए का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है।
राउत ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 23 पर चुनाव लड़ेगी।
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप