मुंबई । Uddhav Thackeray meeting: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है। सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है।’’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : राहत भरी खबर : सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने राज्य और शहर का हाल
Uddhav Thackeray meeting: शिवसेना के कुछ सांसदों ने पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को कहा था। पूर्व में शिवसेना ने राजग के साथ नाता तोड़ लिया था और प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी (दोनों कांग्रेस नेताओं) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। शिवसेना ने 2019 में राजग छोड़ दिया और पार्टी ने पुराने सहयोगी भाजपा को छोड़कर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई।
Read more : बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर सैलाब, 400 से ज्यादा रास्ते ब्लॉक, कई स्कूल बंद…
Uddhav Thackeray meeting: पिछले हफ्ते शिवसेना सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने ठाकरे को पत्र लिखकर पार्टी से मुर्मू को समर्थन देने की मांग की थी।