मुंबई: Uddhav Thackeray going back to NDA? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के पाला बदलने को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिशों के तहत यह बात कही।
Uddhav Thackeray going back to NDA? हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) को नौ सीट पर जीत मिली है। भाजपा ने भी इतनी सीट पर जीत दर्ज की है जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सात सीट पर जीत हासिल हुई। पाटिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सफलता के लिए बधाई दी।
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) ने कुल 48 में से 30 सीटें जीतीं। बुधवार को नयी दिल्ली में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में ठाकरे के शामिल नहीं होने और मीडिया में आईं खबरों के अनुसार भाजपा के उनसे संपर्क साधने के बारे में पूछने पर पूर्व मंत्री पाटिल ने कहा, “उनके पाला बदलने की कोई संभावना नहीं है।”
पाटिल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे राज्य में अक्टूबर में होने वाले चुनाव जीतकर एमवीए की सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने राज्य स्तर पर महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन बनाया है और ये सभी दल ‘इंडिया’ में शामिल हैं।