मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे को सोमवार को स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने यह जानकारी दी।
आदित्य ने बताया कि उनके पिता पूर्व नियोजित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए और वह स्वस्थ हैं।
आदित्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह उद्धव ठाकरे जी ने सर एच एन रिलायंस अस्पताल में पूर्व नियोजित विस्तृत जांच कराई। आपकी शुभकामनाओं से वह स्वस्थ हैं और काम करने तथा जनता की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
आदित्य के पोस्ट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हुई, जैसा कि मीडिया के एक तबके ने दावा किया था।
भाषा
वैभव दिलीप
दिलीप