मुंबई । तमाम सियासी उठापटक के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंनें आम जनता से बातचीत की। फेसबुक लाइव मेंठाकरे ने कहा कि “आज कैबिनेट की बैठक में शिवसेना के केवल चार मंत्रियों को देखकर मुझे दुख हुआ। जिनको हमने अपना सब कुछ दे दिया वो नाराज हैं और जिनसे हम वर्षों तक लड़ते रहे, वे शिवसेना के साथ खड़े रहें। “समर्थन करने के लिए मैं शरद पवार साहब और सभी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देता हूं.. अगर बागी विधायकों ने सीधे मेरे सामने मांग रखी होती और सूरत या किसी अन्य राज्य में नहीं जाते तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था”
Read more : उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, सोनिया और राहुल गांधी को कहा Thank you
उन्होंने आगे कहा कि “मैं सभी बागी विधायकों से कहना चाहता हूं कि आपको राज्य में आने से कोई नहीं रोकेगा और न ही आपके लिए बाधा खड़ी करेगा.. मैं यह नहीं जानना चाहता कि किसके पास किस पार्टी में कितने विधायक हैं, लेकिन मैं केवल यह देखूंगा कि मेरे कितने लोग मेरे खिलाफ गए”।