उद्धव मुख्यमंत्री पद के लिए ‘तुच्छ लोगों’ के सामने झुक रहे हैं : केंद्रीय मंत्री जाधव

उद्धव मुख्यमंत्री पद के लिए ‘तुच्छ लोगों’ के सामने झुक रहे हैं : केंद्रीय मंत्री जाधव

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 12:27 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 12:27 PM IST

जालना (महाराष्ट्र), 12 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने दावा किया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए ‘‘तुच्छ लोगों’’ के सामने झुक रहे हैं और उन्हें पार्टी की विचारधारा की भी परवाह नहीं है।

राज्य में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले सप्ताह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे दिल्ली गए थे और उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी।

बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं ने दावा किया कि ठाकरे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हों।

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) मुख्य घटक दल हैं।

रविवार को जालना में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के वक्त में नेता उनसे मिलने मुंबई में उनके आवास ‘मातोश्री’ आते थे।

जाधव मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए अब ‘‘तुच्छ लोगों’’ की जी हजूरी कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वह (उद्धव) मुख्यमंत्री पद के लिए तुच्छ लोगों के पैर पड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनमें बालासाहेब के एक प्रतिशत गुण भी नहीं हैं।’’

जाधव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की निंदा न करने के लिए भी उद्धव ठाकरे की आलोचना की। उन्होंने दावा किया, ‘‘उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा तक त्याग दी है जबकि वह हमें गद्दार कहते हैं।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश