ठाणे में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

ठाणे में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

ठाणे में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत
Modified Date: December 5, 2024 / 10:47 am IST
Published Date: December 5, 2024 10:47 am IST

ठाणे, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लंबी दूरी की एक ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दो दिसंबर की सुबह मुंबई-कोंकण मार्ग पर दिवा और नीलाजे स्टेशन के बीच दो लोगों को पटरी पार करते समय मंडोवी एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल दिया।

अधिकारी ने बताया कि उनके शव रेल की पटरियों के पास पड़े मिले और वह दोनों दिवा के दातिवली आगासन इलाके के रहने वाले थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए जीआरपी की टीम ट्रेन के चालक से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में