पुणे। two Worker dead body found : पुणे शहर के वाघोली इलाके में शुक्रवार सुबह एक जल निकासी चैंबर एवं सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: आदिवासियों के बीच खूनी झड़प, अब तक 170 लोगों की मौत, अब भी जारी है संघर्ष
उन्होंने कहा कि घटना एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई। एक और श्रमिक के टैंक के अंदर फंसे होने की आशंका है।
two Worker dead body found : पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रमिक 18 फुट गहरे जल निकासी चैंबर व सेप्टिक टैंक में काम कर रहे थे। ऐसा लगता है कि उनका दम घुट गया और वे अंदर फंस गए। हमें सुबह लगभग सात बजे इसकी सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, हमने दो श्रमिकों के शवों को निकाला।”
यह भी पढ़ें: ‘सामूहिक बलात्कार की कहानी झूठी’ गाजियाबाद ‘निर्भयाकांड’ को लेकर पुलिस ने किया बड़ा दावा
two Worker dead body found : उन्होंने कहा कि निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आशंका है कि एक और श्रमिक अंदर फंसा हुआ है। अधिकारी ने कहा, “यहां के लोग कह रहे हैं कि कुल तीन श्रमिक थे। हमने टैंक के बाहर तीन जोड़ी जूते भी देखे, इसलिए तीसरे मजदूर की तलाश की जा रही है।”
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
1 day ago