मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाई अड्डा पर दो यात्रियों के पास से मिला तस्करी करके लाया गया 7.69 करोड़ रुपये मूल्य का 9.4 किलोग्राम सोना जब्त करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई कर्मियों ने बुधवार को फर्जी पहचान पत्रों के साथ जयपुर से मुंबई पहुंचे दो यात्रियों को पकड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि उनके बैग की तलाशी लेने पर तीन पैकेट मिले जिनमें 9.487 किलोग्राम सोना था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सोना तस्करी के जरिए कुवैत से लाया गया। दोनों आरोपियों ने एक उड़ान के दौरान यह सोना विमान में हासिल किया जहां उसे छिपाकर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक घरेलू मार्ग पर उड़ान के दौरान तस्करी वाला यह सोना हासिल किया था।
अधिकारी ने बताया कि यह भी पता चला है कि दोनों यात्री फर्जी पहचान पत्रों के साथ यात्रा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनपर सीमाशुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष