ठाणे में निवेशकों से 6.25 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे में निवेशकों से 6.25 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 08:02 PM IST

ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में, निवेश के बदले अत्यधिक लाभ होने का झांसा देकर लोगों से 6.25 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मनीष मलकान और अर्पित शाह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2020 से मई 2023 के बीच की गई ठगी को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) तथा अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने लोगों को अपनी कंपनी ‘मनी मेकर मलकान’ में निवेश करने का कथित तौर पर लालच दिया। आरोपियों ने दावा किया था कि उनकी कंपनी को सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) से लाइसेंस प्राप्त है।

आरोपियों ने लोगों को निवेश पर छह से आठ प्रतिशत लाभ का वादा किया तथा निवेश करने के लिए राजी किया।

अधिकारी ने बताया कि फरवरी 2023 में भुगतान बंद हो गया और उन्होंने मूल राशि भी वापस नहीं की।

उन्होंने बताया कि इस धोखाधड़ी में 24 निवेशकों को नुकसान हुआ है तथा मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष