पुणे (महाराष्ट्र), दो अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हेलीकॉप्टर सरकारी था या निजी, इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने बताया कि घटना सुबह पौने सात बजे बावधन क्षेत्र के पर्वतीय इलाके में हुई।
हिंजेवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया, ‘‘पुणे जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हेलीकॉप्टर किसका है। हेलीकॉप्टर में आग अभी बुझाई नहीं जा सकी है।’’
भाषा यासिर सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
13 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago