धनंजय मुंडे और वंजारी समुदाय पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में जरांगे पर दो मामले दर्ज

धनंजय मुंडे और वंजारी समुदाय पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में जरांगे पर दो मामले दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:22 PM IST

लातूर, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के खिलाफ एक सार्वजनिक रैली के दौरान राज्य के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे और उनके समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहला मामला मंगलवार को जिले की अहमदपुर तालुका के किंनगांव थाने में दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस निरीक्षक साहेबराव खंदारे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंत्री के समर्थक किशोर मुंडे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जरांगे ने चार जनवरी को परभणी में आयोजित एक सार्वजनिक रैली के दौरान धनंजय मुंडे और वंजारी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत गैर-संज्ञेय अपराध की धारा 352 (जानबूझकर अपमान), 351 (2), (3) (आपराधिक धमकी) और धारा 3 (5) (साझा इरादा) के तहत किंनगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।’’

परभणी में चार जनवरी को एक सर्वदलीय विरोध रैली आयोजित की गई थी, जिसमें हिस्सा लेने वालों ने बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले की जांच में तेजी लाने और बिना किसी राजनीतिक दबाव के इसकी गहन जांच करने की मांग की थी।

विपक्षी और सत्तारूढ़ दलों के कुछ नेताओं ने राकांपा नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि उनके सहयोगी वाल्मीक कराड तथा इस हत्या मामले के बीच संबंध है। देशमुख के परिवार के सदस्य और मनोज जरांगे भी रैली का हिस्सा थे।

जरांगे के खिलाफ दूसरा मामला स्थानीय निवासी गणेश गुणाजी केदार की शिकायत पर बुधवार दोपहर लातूर शहर के शिवाजीनगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

केदार की शिकायत के अनुसार, परभणी की सभा में जरांगे ने कथित तौर पर राजनीतिक उद्देश्यों से भड़काऊ बयान दिए, जिन्हें वंजारी समुदाय और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे के प्रति अपमानजनक माना गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण कार्यकर्ता ने हिंसा को प्रोत्साहित करने वाली भाषा का प्रयोग किया, दो समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा दिया तथा अशांति फैलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में इसी शिकायत के आधार पर सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। उन पर एक निजी समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान की गई टिप्पणियों के जरिए वंजारी समुदाय को बदनाम करने का कथित रूप से प्रयास करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, जरांगे और दमानिया दोनों पर सांप्रदायिक शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष