ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 25 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुटों की चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पिछले महीने हुई चोरी के मामले में बृहस्पतिवार को आरोपी सुनील निनवा पाटिल (56) को जलगांव जिले के भड़गांव से और उसके साथी रामानंद छोटेलाल यादव (46) को ठाणे से गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर 26 नवंबर को नालासोपारा (पूर्व) निवासी पीड़ित को निशाना बनाया, जो अपने बैग में 375.18 ग्राम वजनी सोने के बिस्कुट लेकर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित भयंदर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसका बैग छीन लिया और ऑटो में सवार होकर भाग गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मोबाइल डेटा विश्लेषण के जरिए संदिग्धों का पता लगाया।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से करीब 20.1 लाख रुपये की कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश