मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई में जोगेश्वरी रोड पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वह 23 वर्ष के थे। जायसवाल ने टीवी धारावाहिक “धरतीपुत्र नंदिनी” में मुख्य भूमिका निभाई थी।
अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र