नौसेना की बस के खराब होने से मुंबई के मरीन ड्राइव पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ

नौसेना की बस के खराब होने से मुंबई के मरीन ड्राइव पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 10:44 AM IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के व्यस्त इलाके मरीन ड्राइव पर सोमवार को सुबह भारतीय नौसेना की एक बस के खराब हो जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मरीन प्लाजा होटल के पास बस में खराबी आई।

उन्होंने बताया कि सड़क पर कुछ समय के लिए वाहनों की बहुत आवाजाही धीमी रही।

अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस के जवानों ने सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर ‘टोइंग वैन’ की मदद से बस को सड़क से हटाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही फिर से सामान्य हो गई।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा