अमरावती, नौ जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने बृहस्पतिवार को तिरुपति के लिए रवाना होंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि नायडू दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसवीआईएमएस) अस्पताल जाएंगे, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री घटना को लेकर कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
तिरुपति के जिलाधिकारी एस वेंकटेश्वर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि भगदड़ में जिन छह श्रद्धालुओं की जान गई, उनमें पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाला एक व्यक्ति तमिलनाडु के सलेम से और अन्य आंध्र प्रदेश के नर्सीपट्नम से थे।
जिलाधिकारी के अनुसार, यह घटना शहर में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई।
देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।
चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रयास करते समय विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं।’’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार रात तिरुपति में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख प्रकट किया।
रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आंध्र प्रदेश सरकार से घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का आग्रह किया।
भाषा खारी शोभना
शोभना