तिरुपति लड्डू विवाद : डेयरी कंपनी के प्रबंध निदेशक ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया

तिरुपति लड्डू विवाद : डेयरी कंपनी के प्रबंध निदेशक ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 09:42 PM IST

अमरावती, एक अक्टूबर (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति करने वाली तमिलनाडु स्थित डेयरी कंपनी के प्रबंध निदेशक ने पिछले सप्ताह कंपनी के खिलाफ तिरुपति में दर्ज मामले के संबंध में अग्रिम जमानत के लिए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का रुख किया।

अदालत की वेबसाइट के अनुसार एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर राजशेखरन ने 30 सितंबर को याचिका दायर की और इस पर तीन अक्टूबर को सुनवाई होने की संभावना है।

राजशेखरन ने राज्य सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वर्तमान याचिका के निपटारे तक पूर्वी तिरुपति थाने में दर्ज मामले के संबंध में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए।

भगवान वेंकटेश्वर के अति-समृद्ध मंदिर के संरक्षक टीटीडी ने 25 सितंबर को एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मिलावटी घी की आपूर्ति के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला नौ सदस्यीय एक एसआईटी (विशेष जांच दल) को सौंप दिया गया है।

भाषा अविनाश माधव

माधव