टाइम्स ऑफ इंडिया ने ओटीटी संस्करण के साथ टोइफा पुरस्कार को फिर से शुरू करने का किया एलान

टाइम्स ऑफ इंडिया ने ओटीटी संस्करण के साथ टोइफा पुरस्कार को फिर से शुरू करने का किया एलान

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 09:58 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 09:58 PM IST

मुंबई, 28 जून (भााष) प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अपने ओटीटी संस्करण के साथ ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स’ (टोइफा) को दोबारा शुरू करने का एलान किया है।

बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुख्य कार्यकारी और कार्यकारी निदेशक शिवकुमार सुंदरम और सलाहकार परिषद के सदस्य तथा निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर (रॉय कपूर फिल्म्स के संस्थापक), और शिवाशीष सरकार (प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष) ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात की घोषणा की।

सुंदरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें टोइफा और हिंदी ओटीटी संस्करण लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी कर हम ओटीटी पर 28 अलग-अलग पुरस्कार श्रेणियों में से उत्कृष्ट प्रतिभाओं का जश्न मनाएंगे।”

शिवाशीष सरकार ने कहा, ”हमें विश्वास है कि टोइफा ओटीटी पुरस्कार स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विश्वसनीय और प्रतिष्ठित मान्यता प्रदान करेगा।”

सिद्धार्थ रॉय कपूर पुरस्कार की सलाहकार समिति का हिस्सा हैं, जिसमें शूजित सरकार, राजकुमार हिरानी, ​​समीर नायर, निखिल आडवाणी, रवीना टंडन, गुनीत मोंगा कपूर और मधुरिता मुखर्जी जैसे सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ”मैं आयोजकों की इस बात से बहुत प्रभावित हुआ हूं कि वे एक विश्वसनीय और सम्मानित मंच तैयार करेंगे, जो स्ट्रीमिंग में उत्कृष्टता को पहचान देगा।”

सरकार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये पुरस्कार ‘स्ट्रीमिंग’’ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विश्वसनीय और प्रतिष्ठित मान्यता प्रदान करेंगे।

टोइफा ओटीटी संस्करण 2023 जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा और इसका खास मकसद हिंदी फिल्म और सीरीज के अभिनय, सामग्री निर्माण और तकनीक कौशल में मौजूद बेहतरीन प्रतिभा का जश्न मनाना और सम्मानित करना है। यह पुरस्कार ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक जनवरी, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच प्रीमियर होने होने वाली फिल्मों और सीरीज को दिया जाएगा।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश