चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघिन की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सिंदेवाही तहसील के आलेवाही गांव के पास चांदा फोर्ट-गोंदिया रेलवे लाइन पर 12-15 महीने की बाघिन की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बाघिन ट्रेन 07051 (हैदराबाद-रक्सौल) की चपेट में आ गयी।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम सहित आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश